मच्छर का खून पाक है या नापाक

0
मच्छर का खून पाक है या नापाक

 सवाल  ज़ैद के जिस्म पर  कई मच्छर एक साथ बैठ गए ज़ैद ने सारे मच्छरों को मारा ज़ैद के जिस्म और कपड़े पर एक दिरहम से ज़ाएद मच्छर के खून लग गए और ज़ैद ने कपड़ा बदला नहीं उसी हालत में नमाज़ अदा कर ली नमाज़ का क्या हुक्म है

 जवाब  सूरते मसऊला में बिला कराहत नमाज़ हो गई क्योंकि मच्छर का खून पाक है

 और पाक चीज़ कपड़े में कितना भी लगा हो बिला कराहत नमाज़ हो जाएगी

 फतावा हिंदिया में है
 ودم البق والبراغیث والقمل والکتان طاہر، وإن کثر۔ کذا فی السراج الوھاج " اھ

 (फतावा हिंदिया जिल्द १ सफा ४६)

 और बहारे शरीअत में है 
 मछली और पानी के दीगर जानवरों और खटमल और मच्छर का खून और खच्चर और गधे का लुआब और पसीना पाक है

 (बहारे शरीअत हिस्सा दोम नजासतों के मुतल्लिक़ अहकाम मसअला २२)

 मिनजानिब जहनी आजमाइश 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top